मंडला 1 अप्रैल 2024
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत ईडीसी तथा पोस्टल बैलेट से संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों का प्रशिक्षण उत्कृष्ट विद्यालय मंडला के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि निर्वाचन कार्य में गलतियों के लिए कोई स्थान नहीं है अतः सभी अधिकारी, कर्मचारी सौंपे गए दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी, कर्मचारी प्रत्येक आवेदनों का गंभीरता से परीक्षण करें तथा पात्रतानुसार ईडीसी अथवा पोस्टल बैलेट जारी करने से संबंधित कार्यवाही करें। इसी प्रकार अन्य जिलों से प्राप्त होने वाले आवेदनों का भी समय पर समुचित निराकरण करें। किसी भी फॉर्म को निरस्त करते समय कारण का स्पष्ट उल्लेख करें। प्रशिक्षण में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग सहित संबंधित उपस्थित रहे।