जबलपुर – ईद-उल-फित्र पर विशेष नमाज की गई अदा #dindianews #jabalpurnews

जबलपुर – ईद-उल-फित्र पर विशेष नमाज की गई अदा 

एक दूसरे को दी गई ईद की मुबारकबाद

जबलपुर ईद उल फितर पर ईदगाहो में विशेष नमाज अदा की गई । रानीताल बड़ी ईदगाह, सदर ईदगाह, सुब्बा शाह मैदान ईदगाह सहित जिले की सभी ईदगाहो में हजारों लोगों ने नमाज अदा कर देश में भाईचारा अमन और शांति की दुआ की । नमाज के दौरान राजनीतिक सामाजिक संगठनों के सदस्य , प्रशानिक अधिकारी भी मौजूद रहे । बड़ी ईदगाह रानीताल मे ईद के मौके पर मुफ्ती ए आजम मध्य प्रदेश हजरत मौलाना मुजाहिद रजा कादरी बुरहान की मौजूदगी में हजारों मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा कर देश में अमन शांति की दुआ की मुफ्ती ए आज़म का कहना है कि अल्लाह से देश में भाईचारा बनाए रखने के साथ सभी धर्म के लोग एक साथ रहकर देश के विकास में सहभागिता निभाएं जिससे देश विश्व में अपनी अलग पहचान बना सके।

Comments (0)
Add Comment