उनकी नवाज़िसो को में कैसे बया करू भला मेरी तलब से पहले ही सदका मुझे दिला दिया…कव्वाली का शानदार मुकाबला…

 

रेवांचल टाईम्स – छिंदवाड़ा दरगाह हजरत गुलजार बाबा रहमत अली शाह र. उ. अलैह उमरिया ईसरा सिवनी रोड छिंदवाड़ा में उर्से पाक रविवार को अल सुबह तक हुआ जिसमें प्रोग्राम में दोपहर 2:00 बजे से मिलाद शरीफ की गई एवं शाम 5:00 बजे निशान पेश किया गया उसके पश्चात शाम 7:00 बजे दरबारी संदल पेश किया गया और और रात्रि 9:00 बजे से कव्वाल युसूफ शोला मुंबई एवं कव्वाल सईद फरीद निजामी झांसी उत्तर प्रदेश के द्वारा कव्वाली पेश की गई
होशो हवास गुम हुऐ मेरा सुकून भी गया
इश्के बुता निगाहों से तूने ये क्या पिला दिया

उनकी अता को देख कर हैरत से देखते हे सब
कुछ भी न था में जाने जा; ऐसा मुझे बना दिया

उनकी नवाज़िसो को में कैसे बया करू भला
मेरी तलब से पहले ही सदका मुझे दिला दिया
सुबह कव्वाली का प्रोग्राम समाप्त होने के पश्चात कुल शरीफ किया गया पूरे प्रोग्राम में शहर व गांव के अनुयाईयों के साथ नरसिंहपुर, सिवानी, बालाघाट ,अमरावती, नागपुर, मंडला से लोग शरीक हुए
छिंदवाड़ा से जितेंद्र अलबेला की रिपोर्ट

Comments (0)
Add Comment