उपमुख्यमंत्री और मंत्री के खिलाफ में युवा कांग्रेस ने खोला मोर्चा #news #jabalpurnews #jabalpur
जबलपुर भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह के द्वारा भारतीय सेना को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में मालवीय चौक पर पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया ।। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रधानमंत्री के सामने सेना को नतमस्तक होने की बात कार्यक्रम के दौरान कहीं।।वहीं विगत दिनों मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व और प्रधानमंत्री द्वारा दोनों मंत्रियों के खिलाफ में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है ।इसी विषय को लेकर दोनों मंत्रीयो से इस्तीफा देने की मांग युवा काग्रेस द्बारा की गई है।।