उपयंत्री को हटाने सरपंचों ने जनपद कार्यालय को घेरा,दिया सांकेतिक धरना सरपंचों के विरोध के बाद हटाए गए उपयंत्री फिरोज खान

रेवांचल टाईम्स – आदिवासी बाहुल्य जिले में भ्रष्टाचार शायद नही सकेगी लगाम, बजाग बीते कुछ दिनों से जनपद पंचायत बजाग में पदस्थ तकनीकी अमले के कार्यकाल में फेरबदल का दौर चल रहा हैं एक पखवाड़े के भीतर जनपद कार्यालय में पदस्थ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के दो उपयंत्री सहित सहायक यंत्री को हटाकर जिले में ही दूसरे स्थान पर सेवा देने हेतु पदस्थ किया गया। जनपद के गाड़ासरई सेक्टर में पदस्थ उपयंत्री की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर इसी सेक्टर की 11 ग्राम पंचायत के सरपंच और मेंबरों ने उपयंत्री को हटाने का बिगुल फूंक दिया। सरपंचों एवं मेंबरों ने विरोध करते हुए शनिवार को उपयंत्री फिरोज खान को हटाने सेक्टर के लिए बजाग जनपद पहुंचकर कार्यालय का घेराव किया । तथा कुछ देर के लिए धरनास्वरूप मुख्यकार्यपालन अधिकारी के चेंबर के सामने बैठ गए।और उपयंत्री को शीघ्र हटाने की मांग करते हुए नारे बाजी करने लगे।जिसके बाद सभी सेक्टर के सभी सरपंचों ने सी ई ओ की गैर मौजूदगी में कलेक्टर के नाम जनपद के कर्मचारियों को उक्त उपयंत्री हटाने संबंधी ज्ञापन सौंपा। इधर सरपंच उपयंत्री को हटाने की मांग को लेकर अड़े रहे। जैसे ही सरपंचों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन की आवाज जिला प्रशासन के कानो तक पहुंची उधर कुछ ही देर बाद संबंधित उपयंत्री को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग से बजाग जनपद के गाड़ासरई सेक्टर से हटाने का आदेश जारी कर दिया गया। उपयंत्री को हटाते हुए आदेसित किया गया की लोकसभा निर्वाचन 2024 संबंधी कार्य के दृष्टि से संबंधित उपयंत्री को आगामी आदेश तक निर्वाचन कार्य के लिए आदेशित किया जाता हैं।गौरतलब है की गाड़ासरई सेक्टर के सरपंचों ने उपयंत्री पर सरपंचों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था तथा दिए गए ज्ञापन में उल्लेखित किया था की उपयंत्री फिरोज खान द्वारा पंचायतों में तकनीकी प्राक्कलन तैयार नहीं किया जा रहा हैं एवं उनके द्वारा सरपंच पति से अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता हैं और कहा जाता हैं की तुम सरपंच नही हो अपनी पत्नी को भेजो।निर्माण कार्य कराए जाने के बाद भी इनके द्वारा भुगतान नहीं कराए जाने के आरोप सरपंचों द्वारा लगाए गए थे।

Comments (0)
Add Comment