रेवांचल टाइम्स जबलपुर विद्युत कंपनियों के मुख्यालय जबलपुर में आज ऊर्जा क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्तंभ एवं मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के पूर्व अध्यक्ष टी एस सेतुरत्नम को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शक्ति भवन स्थित चेयरमैन ब्लॉक में आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में उनके द्वारा मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों और उनकी अद्भुत प्रबंधन क्षमता को याद किया गया ।उल्लेखनीय है कि एशिया की सर्वश्रेष्ठ बिल्डिंगों में से एक शक्ति भवन का निर्माण कार्य उनके ही कार्यकाल में हुआ था।
श्रृद्धांजलि सभा में विद्युत कंपनियों के अनेक कार्मिक उपस्थित रहे।