जॉनसन स्कूल के पास खड़ी एक एक्टिवा में दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने आग लगाई

जबलपुर बंदरिया तिराहे के पास स्थित जॉनसन स्कूल के पास खड़ी एक एक्टिवा में दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने आग लगाई और भाग खड़े हुए। अचानक हुई इस घटना से सभी सन्न रह गए।

आस पास मौजूद लोगों ने बताया कि दो लड़के बाइक पर आए और जॉनसन स्कूल के पास खड़ी स्कूटी में आग लगाकर भाग गए। आसपास से गुजर रहे कुछ लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक स्कूटी आधे से ज्यादा जल चुकी थी। स्कूटी जॉनसन स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की बताई जा रही है। छात्रों के बीच विवाद के कारण ही स्कूटी को जलाया जाना बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की पूरी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

#breakingnews#crime#crimenews#jabalpur#jabalpurpolice
Comments (0)
Add Comment