एक रात में तीन घरों के ताले टूटे सीसी टीवी में चोर हुए कैद…

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खण्ड निवास के नगर में एक ही रात में चोरों तीन घरों को बनाया निशाना किया लाखों के सामानों पर हाथ साफ़
वही जानकारी के अनुसार जिले के निवास के नगर में शनिवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने दो घरों मे ताला तोड़ कर चोरी किया चोरी पत्रकार देवेंद्र अग्रवाल आमाडोगरी वार्ड क्रमांक 4 के घर मे हुई और साथ साथ बंसती मिश्रा के घर वार्ड क्रमांक 3 में हुई जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पी एस मुबेल अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुँचे और तुरंत ही डांग स्कॉट और फिंगर प्रिंट स्कसप को बुलाया और चोरी के समस्त साक्ष एकत्रित किये जबकारी के अनुसार शनिवार को रात 9 बजे अपनी बड़ी बेटी को लेने के लिए शहपुरा गए हुए थे, और घर पर कोई नही था, चोरों ने वारदात को अंजाम दिया रात के लगभग तीन बजे की है, जब सुबह 830 बजे दूध वाला तो घर का दरवाजा खुला देखा तो आवाज लगाया आवाज लगाने के बाद कोई नही बोला तो उनसे फोन से संपर्क किया जब मकान मालिक को पता चला कि उनके घर का ताला टूट गया है साथ ही बाजू में रह रहे किराएदार का भी ताला टूटा है ऊपर के किराएदार का बाहर से कुंदा लगा दिया गया था आनन फानन मे मकान मालिक घर पहुँचे तो देखा कि आलमारी खुली हुई है और उसमें रखे सोने के जेवर हार,पांचाली, अंगूठी, झुमकी, पायल बच्चो की पायल और 10 हजार रुपये के लगभग नगद ले गये है पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मामला कायम कर लिया है और मामले की विबेचना संजय यादव कर रहे है । चोरी की घटना के बाद यही अटकलें लगाई जा रहा है कि इस चोरी में बहुत नजदीकी व्यक्ति का हाथ है और पुलिस से अपेक्षा की जा रही है कि जल्द से जल्द चोरी का पता लगाए ताकि नगर के लोग बेख़ौफ़ रह सके।

Comments (0)
Add Comment