जबलपुर – एस पी की पाठशाला से प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों सम्मान #dindianews

जबलपुर – एस पी की पाठशाला से प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों सम्मान

एस पी ने मोमेंटो देखकर उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं

जबलपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एस.पी. की पाठशाला के तहत पुलिस लाईन में संचालित निःशुल्क कोचिंग से   प्रतियोगी परीक्षा एस.एस.सी. ,जी. डी. से लेकर रेल्वे गु्फ्रा, डी, मध्य प्रदेश पुलिस, पटवारी, आदि में चयनित हुये 81 अभ्यार्थियों कों पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में   प्रशस्ति पत्र , मूमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एडिशनल एस पी सुर्यका॑त शर्मा , आनंद कलादगी सोनाली दुबे ने भी चयनित अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

Comments (0)
Add Comment