जबलपुर गढ़ा- ऑटो का ब्रेक फेल होने से ऑटो पलटा है एक की मौत आठ लोग घायल
जबलपुर गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदन महल दरगाह से वापस लौट रही एक ही परिवार के 9 सदस्य सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, वही मासूम बच्चों के साथ आठ लोग गंभीर घायल हुए,जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है, मौके पर पहुंची पुलिस
ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि अकील अहमद उमर 45 वर्षीय अपने परिवार के साथ मदन महल दरगाह दर्शन करने के लिए आया हुआ था जब वह अपने परिवार के साथ वापस अपने घर की ओर मदन महल दरगाह से निकले इस दौरान उनके ऑटो का ब्रेक फेल हो गया और ऑटो सीधे सामने खड़ी कचरा वाले वाहन से टक्कर हो गई और सवारी ऑटो पलट गया जिसमें सवार महिलाओं और बच्चे सहित गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए फरार ऑटो चालक की तलाश में जुट गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है
विनोद सिंह | डी इंडिया न्यूज़ | जबलपुर