ऑर्किड स्कूल का वार्षिक खेल कूद समारोह हुआ संपन्न…

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, औरकेडियन ओलंपिक का आयोजन 30 व 31 जनवरी को इनडोर स्टेडियम में किया गया

ऑर्किड स्कूल मंडला के द्वारा वार्षिक खेल कूद समारोह औरकेडियन ओलंपिक का आयोजन 30 व 31 जनवरी को इनडोर स्टेडियम में भव्य स्तर पर किया गया। 30 जनवरी को जूनियर छात्रों का खेल कूद समारोह हुआ 30 जनवरी को मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा व स्कूल निदेशक सौरभ तिवारी ने समारोह का उद्घाटन किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि रवींद्र ठाकुर जिला खेल अधिकारी का स्वागत प्रधानाध्यापिका आकांक्षा तिवारी के द्वारा किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि आशीष द्विवेदी और डॉ अर्चना द्विवेदी का स्वागत भी आकांक्षा तिवारी स्कूल प्रचार्या के द्वारा किया गया।

31 जनवरी के सम्मानित अतिथि डॉक्टर संजय कुशराम जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत स्कूल के निदेशक सौरभ तिवारी द्वारा तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर संजय तिवारी का स्वागत स्कूल की प्रिंसिपल आकांक्षा तिवारी के द्वारा किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि नगर पालिका उपाध्‍यक्ष अखिलेश कछवाहा एवं राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, समाजसेवी रंजीत कछवाहा का स्वागत प्राचार्या आकांक्षा तिवारी ने किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि मिनी सिंह स्वर्ण पदक विजेता व संदीप कछवाहा रहे। समारोह में मुख्य अतिथि ने सभी को बधाइयां दी और कहा कि इतने छोटे छlत्रो का खेल दिवस पहली बार देखा गया और विद्यालय के प्रचार्य और विद्यालय के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को बधाई दी।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सूर्य नमस्कार रहा। विद्यार्थियों ने अनुशासन व सभी नैतिक मूल्यों के प्रति प्रतिभा प्रकट की। धन्यवाद ग्यापन आकांक्षा तिवारी प्रचार्या द्वारा दिया गया।

विविध प्रतियोगिता 50 मीटर 30 मीटर दौड़, रिले दौड़, जलेबी दौड़, बोरा दौड़ व अन्य प्रकार की खेल गतिविधियाँ में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी मुख्य अतिथि व नगर पालिका के उपाध्‍यक्ष अखिलेश कछवाहा व निदेशक सौरव तिवारी प्रिंसिपल आकांक्षा तिवारी के द्वारा पुरुस्‍कृत किया गया। स्कूल के सभी कर्मचारियों के अथक प्रयास एव सहयोग से वार्षिक खेल कूद समारोह सफल रहा।

Comments (0)
Add Comment