ओबीसी महासभा ने अपर कलेक्टर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन…

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स … ओ बी सी महासभा की जिला इकाई द्वारा मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम जिला अध्यक्ष अनिल पनेरिया के नेतृत्व में एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया,जिसमे उन्होंने ओ बी सी वर्ग के छात्र – छात्राओं की समस्याओं को लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की है। पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन का ध्यानाकर्षण ओ बी सी समुदाय की ओर किया गया है की आदिवासी अंचल में ओ बी सी समुदाय भी निवासरत है।बावजूद इसके ओ बी सी छात्र – छात्राओं के लिए जिला मुख्यालय में अध्यन करने के लिए एक भी छात्रावास व्यवस्थित रूप से संचालित नही है। जिसके चलते छात्र – छात्राएं अध्यन नही कर पा रहे हैं।पत्र में स्पष्ट उल्लेख है की जिले में ऐसे अनेकों विद्यार्थी है जो आर्थिक अभाव में अध्यन करने से वंचित है ।

नाम मात्र के लिए बनाए गए छात्रावास — पत्र का अध्यन करने उपरांत यह निष्कर्ष सहज ही निकाला जा सकता है की जिले में ओ बी सी छात्रावास तो बने है,लेकिन उनका उपभोग ओ बी सी वर्ग नही कर पा रहा।और इसी आधार पर ओ बी सी महासभा ने मांग की है की आई टी आई के पास बना ओ बी सी छात्रावास मेस के साथ ही सारी व्यवस्थाओं के साथ संचालित किया जाए ।वार्ड क्रमांक दो में ओ बी सी वर्ग के लिए बनाए गए छात्रावास का उपयोग संस्कृत विद्यालय के लिए किया जा रहा है,जिसमे तमाम सुविधाओं के साथ ओ बी सी छात्रावास संचालित किया जाए। कन्या परिसर में ओ बी सी छात्राओं के लिए सीटें निर्धारित की जाएं। एकलव्य विद्यालय में ओ बी सी छात्रों के लिए सेट रखा जाए एवं जिले में नवीन ओ बी सी छात्राओं के लिए हॉस्टल बनाए जाएं।

Comments (0)
Add Comment