मंडला 21 मार्च 2024
व्यय प्रेक्षक नाडिग विश्वास तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जिला कंपलेंट सेल, सी-विजिल कंट्रोल रूम तथा मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया। श्री विश्वास ने सी-विजिल, एनजीआरएस पोर्टल सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों तथा उन पर की गई कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चैकपोस्टों में की जा रही कार्यवाही का भी सीसीटीव्ही के माध्यम से अवलोकन किया। इसी प्रकार जिला पंचायत में बनाए गए एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक, सोशल एवं प्रिंट मीडिया की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के सोशल मीडिया एकाउंट पर नजर रखें। पेडन्यूज एवं फेकन्यूज पाए जाने पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट एवं संयुक्त कलेक्टर अरविंद कुमार सहित संबंधित उपस्थित रहे।