रेवांचल टाईम्स – 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस द्वारा प्रात: 8 बजे गरिमामय रूप से संयुक्त कार्यालय कलेक्टोरेट गुना में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
इस दौरान अपर कलेक्टर मुकेश कुमार शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी गुना दिनेश सावले, तहसीलदार गुना जीएस बैरवा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति जिया फातिमा सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाईयां प्रेषित की। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को संविधान के बारे में जानकारी प्राप्त होना चाहिये, विशेष रूप से उसकी प्रस्तावना को जरूर पढ़ना चाहिये और संविधान में जो अधिकार एवं कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है उसका अक्षरश: पालन करना हमारा दायित्व है।