मण्डला 30 जनवरी 2024
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों के एफएलसी का कार्य पॉलीटेक्निक कॉलेज में किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों की एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों के एफएलसी कार्य गंभीरता से करें तथा कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर हुनेन्द्र घोरमारे, सीके तिवारी सहित संबंधित उपस्थित थे।