कलेक्टर ने किया मेडीकल कॉलेज के प्रारंभ हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण

 

मण्डला 16 फरवरी 2024

कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मेडीकल एजुकेशन तथा भवन निर्माण कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के साथ मेडीकल कॉलेज तथा जिला चिकित्सालय में बन रहे क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

मेडीकल कॉलेज के प्रारंभ हो रहे निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि निर्धारित ड्राईंग के अनुरूप लेआउट की कार्यवाही जल्द पूरी करते हुए कार्य गति प्रदान करें। इस संबंध में संबंधित विभाग आपस में बेहतर समन्वय करें। जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कार्य में गुणवत्ता तथा समय सीमा पर ध्यान रखें। उन्होंने जिला चिकित्सालय में मेटरनिटी वार्ड के विस्तारीकरण तथा अतिरिक्त वार्डों के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।

Comments (0)
Add Comment