मण्डला 2 मार्च 2024
मेडीकल कॉलेज निर्माण स्थल का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि निर्धारित ड्राईंग के अनुरूप लेआउट सहित अन्य कार्यवाही जल्द पूरी करते हुए कार्य को गति प्रदान करें। इस संबंध में संबंधित विभाग आपस में बेहतर समन्वय करें। उन्होंने कहा कि कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के उद्देश्य से मासिक लक्ष्य का निर्धारण करते हुए उसे हासिल करने का प्रयास करें। निर्माण में प्रयुक्त हो रही सामग्री तथा कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. केसी सरौंते सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।