मंडला 30 मई 2024
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले की बिछिया, निवास एवं मंडला विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 4 जून 2024 को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मंडला में की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। बिजली की आपूर्ति निर्बाध रखना सुनिश्चित करें। मतगणना स्थल पर अस्थाई अस्पताल बनाएं जिसमें आवश्यक दवाईयों सहित चिकित्सकों की ड्यूटी लगाएं। उन्होंने ईव्हीएम लाने ले जाने के मार्ग के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी, अभिकर्ता एवं गणना अधिकारियों की सुविधा की दृष्टि से मतगणना स्थल पर पर्याप्त मात्रा में संकेतक लगाएं। मतगणना कक्ष में भी आवश्यक सूचनाएं अंकित करें। कलेक्टर ने गणना कक्ष, ईव्हीएम, सीसीटीव्ही, मीडिया सेंटर, पार्किंग, वेलफेयर मैनेजमेंट तथा सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।