दैनिक रेवांचल टाइम्स|कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ शासकीय सेवक को सेवानिवृत्त होने पर सम्मानित किया। कलेक्टर का स्टेनो कृपाल सिंह गौतम को सेवानिवृत्त होने पर उन्हें फूलमाला पहनाकर सम्मान के साथ विदाई दी। कलेक्टर विकास मिश्रा ने ससम्मान उनके घर तक छोड़ा और उन्हें जिला प्रशासन की ओर से सकुशल विदाई दी है एवं जीवन में उनकी स्वास्थ्य की कामना की। कलेक्टर ने अपने उदबोधन में कहा कि स्टेनो कृपाल सिंह गौतम 45 वर्ष तक शासकीय सेवा कर आज सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। मैंने अपने 27 वर्ष के अनुभव में देखा कि स्टेनो बहुत ही जिम्मेदार, जवाबदेह, ईमानदार, संतोषजनक समय के पंचुअल और कर्तव्यनिष्ठ होते हैं। इन पांच चीजें हर व्यक्ति के जीवन में होना महत्वपूर्ण है। मैं गौतम जी व उनके परिवार की स्वास्थ्य और जीवन दीर्घायु की कामना करता हूॅ। विदाई समारोह में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर वैद्यनाथ वासनिक, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग संतोष शुक्ला, कोषालय अधिकारी डी एन हजारिया, प्रभारी प्रबंधक एनआरएलएम श्रीमती मीना परते सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।