रेवांचल टाईम्स – छिन्दवाड़ा, पेंच व्यपवर्तन परियोजना अंतर्गत चल रही पेंच माईक्रो काम्पलेक्स-02 जिसमें 19600 हेक्टेयर सिंचाई सुविधा छिंदवाडा जिले के लिये निर्माणाधीन है। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा आज पेंच माईक्रो काम्पलेक्स 02 के चल रहे पम्प हाउस (ग्राम देवर्धा) स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने परियोजना को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये । साथ ही कार्ययोजना बनाकर कमांड क्षेत्र की पाईप लाईन एवं पम्प हाउस के कार्य पूर्ण करने के लिये आवश्यक मशीनरी, मेन पावर बढ़ाने के निर्देश दिये। वन भूमि का निराकरण संबंधित विभाग से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सिहोरा से माचागोरा सड़क निर्माण कार्य लंबाई 8 किलोमीटर में निर्माणाधीन कार्यों जैसे पुलिया एवं सड़क का डामरीकरण 1400 मीटर का निरीक्षण किया । उन्होंने संबधित जल संसाधान विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं निर्माण एजेन्सी के ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने एवं आवश्यक निर्माण सामग्री, मशीनरी, मेन पावर बढाने एवं कार्ययोजना के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिये । पेंच माईक्रो-1 परियोजना के अंतर्गत ग्राम मोआर (बाम्हनवाडा) के समीप निर्माणाधीन पम्प हाउस-3 का निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधि एवं संबधित विभाग को मशीनरी एवं मेन पावर को बढ़ाकर कार्य योजना के साथ कार्य करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। भू-अर्जन में संबधित कृषकों को मुआवजा का भुगतान 03 दिवस में कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा पेंच व्यपवर्तन परियोजना के अंतर्गत बांध का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सी.ई.ओ. जिला पंचायत छिंदवाडा श्री पार्थ जैसवाल, एस.डी.एम. चौरई श्री प्रभात मिश्रा, चौरई के श्री रमेश सिंह तेकाम, जल संसाधन विभाग पेंच परियोजना कार्यपालन यंत्री श्री संत कुमार सिरसाम, एस.डी.ओ. श्री विश्व प्रकाश चौधरी एवं सभी मैदानी अधिकारी मौजूद थे।
छिंदवाड़ा से जितेंद्र अलबेला की रिपोर्ट