कान्हा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत सामाजिक चिकित्सा कैंप का आयोजन

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला दिनांक 13 4.2024 को कान्हा टाइगर रिजर्व में वाइल्ड लाइफ एंड नेचर कंजर्वेशन संस्था, इंदौर के सहयोग से खटिया परिक्षेत्र में सोशियो मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें कान्हा टाइगर रिजर्व के समस्त परीक्षित्रों के अधिकारी, कर्मचारी, स्थाई कर्मी एवं दैनिक वेतनभोगियों एवं उनके परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
समस्त कर्मचारियों का सर्वप्रथम नामांकन किया गया उसके पश्चात दंत चिकित्सकों द्वारा समस्त स्टाफ के दातों का परीक्षण किया गया।
तथा उनके मुंह के कैंसर की संभावनाओं को परीक्षण किया गया। दंत चिकित्सक श्री अमेय एवं श्रीमती पल्लवी वजे द्वारा जरूरत अनुसार उपचार प्रदाय किया गया। उसके पश्चात सभी का सामान्य चिकित्सा परीक्षण किया गया जिसमें मुख्यतः बीपी, मधुमेह की जांच की गई जरूरत अनुसार चिकित्सकों द्वारा उपचार दिया गया एवं उनको दवाइयां भी प्रदाय की गई सभी स्टाफ को वाइल्डलाइफ एंड नेचर कंजर्वेंसी संस्था द्वारा टी-शर्ट प्रदाय की गई। इसके साथ ही संस्था द्वारा समस्त स्टाफ के बच्चों को स्टेशनरी प्रदाय की गई एवं कान्हा, किसली तथा मुक्की की परिक्षेत्र के विद्यालयीन छात्र छात्राओं को भी स्टेशनरी प्रदाय की गई।

वाइल्डलाइफ एंड नेचर कंजर्वेंसी द्वारा समस्त स्टाफ एवं बच्चों को टूथपेस्ट एवं ब्रश प्रदाय किए गए। चिकित्सा परीक्षण में गंभीर बीमारी या कैंसर से ग्रसित मरीजों की काउंसलिंग की गई कार्यक्रम में श्री एस के सिंह, क्षेत्र संचालक कान्हा टाइगर रिजर्व उपस्थित रहे तथा वाइल्डलाइफ एंड नेचर कंजर्वेंसी के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र बागड़ा एवं उनकी टीम कार्यक्रम में उपस्थित रहे, श्री नीतीश अग्रवाल, मण्डला द्वारा भी कैंप में सहयोग प्रदाय किया गया। कैंप में कुल परीक्षण किए गए कर्मचारियों की संख्या 361 थी जिसमें से सभी स्टाफ का ओरल चेकअप किया गया। जिसमें से 23 कैंसर की संभावनाओं से ग्रसित पाए गए उनको अन्य चिकित्सक से परामर्श लेने हेतु सलाह दि गई।

Comments (0)
Add Comment