दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला विश्व प्रसिद्ध कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों को चेहरे उस समय खिल उठे जब जोरदार गर्मी से निजात पाने के लिए बाघिन सुंदरी स्विमिंग पूल में उतर पड़ी। बाघिन सुंदरी ने अपने शरीर की गर्मी को पानी के भीतर न सिर्फ शांत किया बल्कि पर्यटकों को शानदार पोज भी देती दिखाई दी। जिससे पर्यटकों की खुशी का ठिकाना न रहा।
वही बढ़ती गर्मी और तापमान को लेकर पर्यटकों ने अपनी अपनी राय दी। पर्यटकों का साफ तौर कहना था की कान्हा पार्क के जंगलों में तापमान बाहर की अपेक्षा कम है और आक्सीजन लेवल काफी ज्यादा है जिसके चलते सफारी करने में वन्य प्राणियों को देख बहुत आनंद आया।
भीषण गर्मी की तपन से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है इस बार अनुमान लगाया जा रहा है तापमान 47 डिग्री के करीब पहुंच सकता है इस तपन वाली गर्मी से निजात पाने के लिए शहर के लोग अब जंगल की ओर अग्रसर है और इस गर्मी से निजात पा रहे हे
कान्हा नेशनल पार्क में गर्मियों में भी पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है लगातार बाघों के दीदार पर्यटकों को हो रहे हैं