किंगफिशर में जिले के अनेक सरपंचों का शॉल श्रीफल से किया सम्मान, श्रीराम फाइनेंस कंपनी का जताया आभार…

रेवांचल टाईम्स – मण्डला शनिवार को किंग फिशर रिसोर्ट, मण्डला में श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड द्वारा सरपंच सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यहां श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड मण्डला ब्रांच के द्वारा जिले के सरपंचों व जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय कुशराम अध्यक्ष जिला पंचायत मण्डला, संतोष सोनू भलावी अध्यक्ष जनपद पंचायत मण्डला, अंजय सिंह कुशराम जिला अध्यक्ष सरपंच संघ, बलराम जसवानी संचालक पावर ट्रैक्टर्स मण्डला उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिन सिंह शेखावत जोनल बिजनेस हेड श्रीराम फायनेंस लिमिटेड मप्र एवं संतोष सिंह रीजनल बिजनेस हेड श्रीराम फायनेंस लिमिटेड छिंदवाड़ा द्वारा की गई। सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् उपस्थित जिले के सरपंचो व मुख्य अतिथियों व जनप्रतिनिधियों का करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।कम्पनी के द्वारा लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया, जिसमें कुल सात ग्राम के सरपंच व उपसरपंच ने लकी ड्रॉ के विजेता घोषित हुए, जिन्हें मुख्य अतिथियों के द्वारा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य धारा जोडऩे में सरपंचो की रहती है भूमिका

श्रीराम फायनेंस लिमिटेड के जोनल बिजनेस हेड सचिन सिंह शेखावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे लगता है कि ग्राम के सरपंच क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं, साथ ही वे अपने दायित्वों का निर्वहन बहुत अच्छे से करते है । समाज को विकास की मुख्य धारा जोडऩे में सरपंच अभिन्न अंग होते हैं। योजना और विकास का क्रियान्वयन, किसी भी सरकार की योजना, हर एक योजना और विकास का क्रियान्वयन ग्राम पंचायत के सरपंचो के द्वारा ही संपादित किया जाता है, चाहे सडक़ हो स्कूल हो, स्वास्थ्य सेवा हो, बुनियादी ढाचे का निर्माण हो, कृषि व्यवस्था हो, स्वच्छता अभियान हो या चाहे आजीविका से संबंधित कोई भी योजनाओं को लागू करना हो, सभी चीजों में सरपंचों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। सरपंच इन सभी परियोजनाओं की प्रगति समन्वयक कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं।

कम्पनी के 51 वें प्रवेश पर दी बधाई

सम्मान समारोह के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने कहा कि श्रीराम फायनेंस लिमिटेड आज 51 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहे है, मैं श्रीराम फायनेंस लिमिटेड के एक-एक कर्मचारी जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मौजूद हैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही आप सभी को साधुवाद करता हूं कि हम जैसे जनप्रतिनिधि जो ग्रामीण अंचल तक पहुंच चुकें है और अंचलों में काम कर रहे हैं ऐसे लोगों का आज सम्मान किया जाना काफी गर्व की बात है। इस अवसर पर उन्होंने श्रीराम फायनेंस लिमिटेड के वरिष्ठजनों को साधुवाद किया और कहा कि आज जो वे इस पडाव पर पहुंचे हैं उनके लिए मैं विशेष तौर पर शुभकामनाएं देता हूं। कम्पनी न सिर्फ फायनेंस के क्षेत्र में बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी काम कर रही है जिस तरीके से 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति देकर उनके मनोबल को आगे बढ़ाने का काम करती है यह काफी सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि मण्डला में लगभग 10 हजार से अधिक ग्राहक है जो श्रीराम कम्पनी से जुड़े हुए हैं।

कम समय में उपलब्ध हो जाता है लोन

कार्यक्रम के दौरान मण्डला जनपद पंचायत अध्यक्ष संतोष सोनू भलावी ने कहा कि हमारे बहुत सारे युवा ऐसे जो बेरोजगार है उन्हें मजबूती से आगे बढ़ाने में श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड की महत्वपूर्ण भूमिका है। चूंकि मण्डला हमारा अपना है आगे बढऩे के बहुत सारे अवसर है । छोटे-छोटे होम लोन या किसी अन्य लोन के लिए फायनेंस कम्पनी कम समय में लोन उपलब्ध करवा रही है। आज श्रीराम हमारे साथ खड़ा है तो हमारे फायनेंस की व्यवस्था भी हमारे साथ है, कुछ मोर्टगेज करने के लिए छोटी मोटी जमीन की व्यवस्था है तो हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। आज हम अगर डेयरी पालन, मुर्गी पालन या मछली पालन की शुरुआत श्रीराम फाइनेंस की मदद से कर सकते हैं। आज हम रोटी कपडा मकान के उपर की जिंदगी जी रहे हैं अब अपनी जिंदगी को और बेहतर करने के लिए लिए हमे आगे बढऩा पडेंगा। इस मंच के माध्यम मैं सभी के भविष्य की कामना करता हूं। श्रीराम फाइनेंस वह प्रमुख कंपनी है जो वाणिज्यिक वाहन, यात्री वाहन, एम एस एम ई और खुदरा ऋण, व्यक्तिगत ऋण , स्वर्ण ऋण और दोपहिया ऋण, जैसी वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है।

श्रीराम फायनेंस लिमिटेड को जताया आभार

इस अवसर पर सरपंच संघ के अध्यक्ष अजय सिंह कुशराम ने सरपंच संघ के ओर से श्रीराम फायनेंस लिमिटेड को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जाता है। उन्होंने कहा कि श्रीराम फायनेंस लिमिटेड ने एक नई सोच के साथ सरपंच सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया। उनका मानना है कि व्यक्ति के जीवन में सिर्फ दो ही चीज हैं एक है संतुष्ट और दूसरा है लक्ष्य । जो व्यक्ति संतुष्ट हो जाता है वो इस देश का महान व्यक्ति कहलाता है लेकिन उस व्यक्ति का जीवन सीधा-सादा और प्रगतिवाद होता है उसकी रहन सहन साधारण होता है ऐसी ही जो हम लोग गांव में बसते हैं जो हमारा रहन सहन खानपान रहता है वह संतुष्ट कहलाता है। सरपंच उस गांव का प्रथम नागरिक कहलाता है और इस नागरिकता को अपनाते हुए आगे बढ़ते हैं।

Comments (0)
Add Comment