किशोर कुमार की 37 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

किशोर कुमार का निधन 13 अक्टूबर 1987 को हुआ था। आज की तारीख (13 अक्टूबर 2024) के अनुसार, उन्हें हमसे बिछड़े हुए लगभग 37 साल हो गए हैं।


किशोर कुमार की कुछ यादगार फिल्में और गीत हैं:

फिल्में:

1. चलती का नाम गाड़ी
2. हाफ टिकट
3. पadosan
4. आराधना
5. अमर प्रेम

गीत:

1. “किशोर कुमार”
2. “यारों मुझे माफ करो”
3. “चिंगारी कोई भड़के”
4. “मेरे सपनों की रानी”
5. “दिल क्या करे”

किशोर कुमार की याद में आज भी उनके गीत और फिल्में हमारे दिलों में बसी हुई हैं।

Comments (0)
Add Comment