केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियो का लिया जायजा

मुख्यमंत्री मोहन यादव वीरांगना रानी दुर्गावती की मूर्ति का करेंगे अनावरण एवं जनसभा को करेंगे संबोधित।

रेवांचल टाईम्स – मंडला केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंडला आगमन के पूर्व कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने हेलीपैड एवं जनसभा स्थल पहुंच कर निरीक्षण किया, तत्पश्चात रानी दुर्गावती महाविद्यालय मंडला में वीरांगना रानी दुर्गावती की स्थापित मूर्ति स्थल का तैयारियो जायजा लिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि हम सबके लिए गौरव का विषय है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के करकमलों से मूर्ति का अनावरण होगा तथा मंडला के विकास को एक नई दिशा मिलेगी केंद्रीय मंत्री के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी नगर भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछ वाहा,अध्यक्ष अनुराग चौरसिया जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह अंशुमाली शुक्ला, अमृतपाल सिंह आनंद तिवारी अंकित जोशी सहित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment