केक काटकर वन्या रेडियो केंद्र चांडा में मनाया गया विश्व रेडियो दिवस

पद्म श्री अर्जुन सिंह ने किया कार्यक्रम को संबोधित

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग- बैगांचक वनग्राम चांडा मे दीक्षा वेलफेयर एन्ड कलचरल सोसायटी द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो केंद्र वन्या रेडियो 90.4 में कार्यरत कर्मचारियों सहित कलाकारों ने विशिष्ट अथितिओ की उपस्थिति में केक काटकर विश्व रेडियो स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित अर्जुन सिंह धुर्वे, गौरव सम्मान प्राप्त भद्दू सिंह उफड़िया, मुख्य अतिथि महिला सरपंच बिरझी बाई भेना, मुख्य रूप से मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुवात भारत माता की तस्वीर में दीप प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात पद्म श्री अर्जुन सिंह द्वारा केक कटकार आयोजन का क्रम आगे बढ़ाया गया। वन्या रेडियो केंद्र की समन्वयक गिरजा आंध्रवन के द्वारा कार्यक्रम के अथितियो के सम्मान में मधुर स्वागत गीत का गायन किया गया।इसी गीत पर चाडा प्राथमिक विद्यालय के नन्ही छात्राओ ने शानदार सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए पद्म श्री धुर्वे ने कहा की वनांचल क्षेत्र में बेहतर मनोरंजन,और ज्ञानवर्धक जानकारी हेतु वन्या रेडियो सरल और सस्ता उपयोगी साधन है यह रेडियो केंद्र खासकर विशेषकर पिछड़ी जनजाति बैगा के नाम से खुला हुआ है जिसका प्रसारण क्षेत्रीय बोली बैगानी भाषा में किया जाताहैं इसी के माध्यम से हम सुदूर अंचल के रहवासी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात सुनते हैं उल्लेखनीय हैं की वर्ष 2010 – 11में चांडा ग्राम से वन्या प्रकाशन वन्या रेडियो केंद्र की शुरुवात हुई थी जिसके माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाती बैगाओ के लिए उन्ही की छेत्रीय बोली भाषा मे कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं तथा सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनायो का भी रेडियो के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने कार्य किया जाता हैं वन्या रेडियो की केंद्र समन्वयक गिरजा आंध्रवान रेडियो केंद्र का संचालन कर रही है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की विगत वर्षो पूर्व क्षेत्र् मे लोगो ने रेडियो सुनना कम कर दिया था जिससे रेडियो उपकरण की विक्री भी दुकानों मे लगभग बंद होने की कगार पर पहुंच गई थी चांडा मे रेडियो केन्द्र की शुरुवात होते ही क्षेत्र मे एक बार फिर लोगो मे रेडियो सुनने की चाहत जागी और अब लगभग तीस गांव के ग्रामीण इस रेडियो केंद्र से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमो को सुन रहे है राज्य सरकार की हर महत्त्वाकांची योजनाओं का प्रचार प्रसार भी बैगाचक अंचलो मे कार्यक्रम बनाकर रेडियो के माध्यम से लोगो तक पंहुचाया जा रहा हैं ।खास बात यह है की यहां से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का बैगांचल मे निवास करने वाले ही स्थानीय कलाकारों द्वारा छेत्रीय भाषा मे निर्माण किया जाता हैं जिसका प्रसारण वन्या रेडियो से विधिवत किया जाता हैं वन्या रेडियो केंद्र प्रदेश मे बैगांचल क्षेत्र का पहला ऐसा रेडियो केंद्र है जहा से बैगानी बोली भाषा मे कार्यक्रमो का प्रसारण होता है इस मौके पर विशिष्ट अथिति सहविन देवाडिया,कैलाश सिंह अशोक मानिकपुरी, चोबादास आंध्रवान समेत वन्या रेडियो के समस्त कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Comments (0)
Add Comment