रेवांचल टाईम्स – मण्डला भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करने 11 अप्रैल को मण्डला आयेंगे भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा पुलिस ग्राउण्ड पुलिस लाईन मण्डला में दोपहर 12 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री प्रातः 11.40 बजे महाराजपुर स्थित हैलिपेड में पहुचेंगे। तत्पश्चात रपटा घाट में मां नर्मदा जी के दर्शन एवं पूजा करेंगे साथ ही वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा में मार्ल्यापण कर उनका पुण्य स्मरण करेंगे।जनसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी.डी.शर्मा प्रदेश, केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह, सहप्रभारी सतीश उपाध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय, केबिनेट मंत्री एवं लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, प्रहलाद पटैल केबिनेट मंत्री, ओमप्रकाश धुर्वे राष्ट्रीय सचिव, श्रीमति संपतिया उइके केबिनेट मंत्री म.प्र.शासन, सुश्री कविता पाटीदार राज्यसभा सदस्य एवं संभाग प्रभारी भाजपा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। गृहमंत्री श्री अमित शाह के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी द्वारा स्वागत एवं कार्यक्रम की तैयारी कर जनसभा में शामिल होने हेतु आम नागरिकों को आमंत्रण प्रेषित किये हैं।