केवलारी थाने में युवक की तबीयत बिगड़ी, जिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले हुई मौत….

 

दैनिक रेवाचल टाइम्स – केवलारी, मामला केवलारी पुलिस थाने का है जहां नाबालिक युवती से एक युवक के प्रेम प्रसंग को लेकर परिजनों के द्वारा पूर्व में भी शिकायत करने के बाद पुलिस की कई बार समझाइस देने के बाद युवक के द्वारा ना समझने पर पुलिस ने दर्ज करी शिकायत और दर्ज करने के बाद जब युवक को पुलिस थाने पर लाया गया तो 24 वर्षीय युवक की अचानक थाना केवलारी में तबियत बिगड़ गई और तबियत बिगड़ने के बाद उसे जब अस्पताल ले जाया गया तो हॉस्पिटल में पदस्थ बीएमओ डॉक्टर अमृत लाकरा के द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाने की लिए रेफर किया गया जहां रास्ते पर ही युवक ने दम तोड़ दिया।
जब केवलारी थाना प्रभारी के द्वारा उक्त घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई तत्काल में सिवनी पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह केवलारी की ओर रवाना हुए और केवलारी थाना में पहुंचकर केस विस्तृत रिपोर्ट ली। जैसे कि अनुविभागीय दंड (पुलिस) अधिकारी के द्वारा जानकारी प्रथम दृष्ट्या मीडिया को दी गई उसके अनुसार सुबह 11:45 पर युवक के विरुद्ध नाबालिक लड़की से प्रेम प्रसंग के चलते शिकायत होने पर थाने पर लाया गया जहां पर उसकी तबीयत बिगड़ गई इसके पूर्व में भी लड़के के विरुद्ध शिकायत करने पर कई बार थाने में बुलाकर समझाया गया है, अनुविभागीय (पुलिस) दंड अधिकारी आशीष भराडे ने बताया कि मामला बेहद संगीन एवं गंभीर है जिसके चलते इस पूरे मामले की जांच मजिस्ट्रियल होगी।पोस्टमार्टम भी अभी होना बाकी है इसके बाद ही मामले को लेकर आगे कुछ कहा जा सकता है।

Comments (0)
Add Comment