कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने दी लाखो की सौगात…

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खंड नैनपुर की ग्राम पंचायत पिंडरई मैं मंडला विधायक एवम कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके का नगर आगमन पर ग्राम पंचायत पिंडरई एवम जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया गया आयोजित कार्यक्रम मैं संपतिया उईके द्वारा ग्राम पंचायत पिंडरई मैं ग्राउंड निर्माण हेतु भूमि पूजन किया साथ ही थावर नहर योजना निर्माण कार्य के प्रारंभ करने का आश्वासन भी दिया साथ ही छेत्र की जनता को संबोधित करते हुए किसी भी बीमारी के उपचार हेतु आमजनों को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया कार्यक्रम मैं जिलापंचायत सदस्या श्रीमती श्रद्धा प्रजय जैन एवम जनपद पंचायत सदस्या श्रीमती पूनम जितेंद्र सिंह राजपूत ग्राम पंचायत उपसरपंच जितेंद्र सिंह राजपूत ने विश्वास दिलाया की ग्राम पिंडरई शासन के सहयोग से गार्डन एवम खेल मैदान जिम जैसी सुविधाएं जल्द क्रियान्वित की जायेगी कार्यक्रम मैं किसान नेता प्रजय जैन पंचायत सरपंच संदीप मरकाम प्रमोद सिंह राजपूत बलराम सिंह राजपूत अशीस जैन सुनील जैन सहित युवा कार्यकर्ता नवीन श्रीवास्तव निशांत वैष्णव उदय यादव शिवम कटारे करेंद्र झरिया माधव राजपूत असीस राजपूत सहित सभी युवा कार्यकर्ता मजूद रहे।

Comments (0)
Add Comment