कैबिनेट मंत्री संपतिया जी ने हज में जा रहे अल्पसख्यक जिला अध्यक्ष को दी शुभकामनाएं

हज में जा रहे मंडला के सभी हाजियों का प्रशिक्षण एवम टीकाकरण का आयोजन किया गया था जिसमे भाजपा अल्पसख्यक जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन एवम उनके परिवार के सदस्य भी हज में जा रहे है इस आयोजन में मध्यप्रदेश कैबिनेट मंत्री संपतिया जी पहुंच कर भाजपा अल्पसख्यक जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन एवम हज में जा रहे हाजियों को बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित की एवम सुश्री शशि पटेल महिला मोर्चा मंत्री,श्री अनुराग चोराशिया नगर अध्यक्ष मंडला, जहूर मोहम्मद महामंत्री अल्पशंख्यक मोर्चा एवम पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवम हज कमेटी के मेंबर एवम समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित होकर हज में जा रहे हाजियों को शुभकामनाएं दी
जिला हज कमेटी एवम हज वेलफेयर सोसायटी ने किया प्रशिक्षण एवम टिकाकरड़ का आयोजन
मंडला हज कमेटी में हज यात्रा 2024 पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए विशेष मेडिकल जांच शिविर की व्यवस्था की हज यात्रियों के लिए विशेष मेडिकल जांच शिविर की व्यवस्था की हज यात्रियों के बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए यह मेडिकल जांच शिविर लगाया गया है मंडला हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी गनी ने बताया की मंडला के किसी भी हज यात्रियों को अब अस्पतालों में लंबी लंबी लाइन में लगकर महंगी दरो पर अपनी जांच करवाने की आवश्यकता नहीं है उन्होंने कहा हज यात्री अपना मेडिकल सर्टिफिकेट भी पराप्त कर सकते है
मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड कमेटी जिला मंडला के कोषाध्यक्ष आसिब हुसैन भी जा रहे हज करने
जिले से चयनित हज में जा रहे 32 यात्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया वा आवश्यक दवाइया उपलब्ध कराई गई इस दौरान आसीब हुसैन वक्फ बोर्ड कमेटी के कोषाध्यक्ष भी हज पर जा रहे है तो उन्हें भी शुभकामनाएं दी गई एवम आयोजित कार्यक्रम के लिए हज कमेटी के मेंबर की भी सराहना की गई इसमें आयोजन में जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कीर्ति सिंह सरोते सिविल सर्जन डॉ विजय धुर्वे टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर झरिया डॉ प्रवीण डॉक्टर मोहसिन मंसूरी शरद मेश्राम के साथ पैरामेडिकल स्टाफ ने शक्रिय योगदान दिया

Comments (0)
Add Comment