क्या …?अब प्रशासन आतंकी माफियाओं अवैध कारोबारियों के खिलाफ कासेगा शिकंजा या फिर राकेश सिंह ठाकुर जैसे सिपाही देते रहेंगे अपने प्राणों बलिदान…..

 

दैनिक रेवाचल टाइम्स – प्रदेश में इन दोनों भ्रष्ट और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए सरकार अथक प्रयासों में लगी हुई है वही आतंकी माफिया लोग हावी होते नजर आ रहे हैं । वहीं दूसरी ओर माफियाओं का इतना आतंक है कि खुलेआम वे ख्वाब होकर दे रहे हैं अपनी वारदातों को अंजाम माफियाओं को नहीं है किसी का डर धड़ल्ले से जिले से लेकर गांव तक जोरो से जारी है अवैध काम बेखौफ होकर अवैध कारोबारी खुलेआम दे रहे हैं अपनी वारदातों को अंजाम जिम्मेदारों का तानाशाही रवैया कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति करना इस बात को दर्शाता है ।कि किस तरह से माफियाओं का आतंक जोरों से है हाल ही में हुई घटना यह बताती है कि माफियाओं का आतंक जिले में कितनी जोरों से है जिम्मेदार भी इनके आगे नगमस्तक होते हुए नजर आ रहे हैं जिले के चारों ओर बेखौफ संचालित हो रहे हैं अवैध कारोबार चाहे शराब माफिया हो चाहे एक से 80 बनाने वाले सटोरिया हो चाहे गोवंश तक तस्कर हों चाहे अवैध करोवारियां धड़ल्ले से जिले के चारों ओर संचालित कर रहे हैं अपने कारोबार हाल ही में हुई घटना के बाद से प्रशासन ने किसी भी तरह का ठोस कदम नहीं उठाया है। जिसकी चलते अवैध कारोबारी के हौसले बुलंद है।

Comments (0)
Add Comment