खमरिया वेस्टलैंड पार्क में बने तालाब में 8 फुट लंबे मगरमच्छ का धूप सेंकने का वीडियो हुआ वायरल

खमरिया स्तिथ वेस्टलैंड पार्क में बने तालाब में बुधवार की सुबह 8 बजे एक 8 फुट लंबे मगरमच्छ का धूप सेकने का वीडियो शोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।जहा बताया जा रहा है की परियट नदी से बारिश के मौसम में निकलकर मगरमच्छ तलाब में पहुँच गया।पूर्व में वन विभाग ने मगरमच्छ के रेस्क्यू के लिए अभियान चलाया लेकिन मगरमच्छ का रेस्क्यू नही हो सका ।

उंसके बाद आज एक बार फिर मगरमच्छ मॉर्निंग वॉक करने आये लोगो को दिखा जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया।

#breakingnews#jabalpurpolice
Comments (0)
Add Comment