खाद्य प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन ऋतु के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के संबंध में खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की टीम के द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत पैकेज ड्रिंकिंग वाटर, कोल्डड्रिंक्स, फ्रूट जूश, दूध एवं दुग्ध उत्पाद सहित अन्य खाद्य पदार्थों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम के द्वारा बड़ी खैरी स्थित वाधवानी फूड्स एण्ड बेवरेजेस पर कार्यवाही करते हुए 500 बोरी पानी पाउच जप्त कर पानी पाउच का नमूना जांच हेतु लिया जाकर खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है। साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न अनियमिता एवं बिना खाद्य रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस के खाद्य प्रतिष्ठान संचालित करने पर प्रतिष्ठान सील किया गया है।

Comments (0)
Add Comment