रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के थाना मोतीनाला थाना प्रभारी प्रदीप पांडेय द्वारा पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशिफ इकबाल बिछिया के मार्गदशन पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना परिसर प्रांगण में दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे थानांतर्गत के नक्सल प्रभावित ग्राम मोतीनाला, कुडेला, टिकरिया, खैरी, मंगली, बैला भीमडोंगरी बांदरबाड़ी मालुमझोला केंद्रीय रिजर्व बल पुलिस, थाना मोतीनाला, भालापुरी चंदगाव भपसा हर्रा टोला की टीम ने मैच खेला ।जिसमे विजेता खैरी उपविजेता टिकारिया टीम को पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा द्वारा कप, मेडल, टीशर्ट, ट्रेक शूट,बालीबोल देकर सम्मानित किया गया। ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को बैग ,डायरी , पेन टीशर्ट दी गई। मोतीनाला पुलिस ने मंच के माध्यम से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवम शराब पीकर वाहन ना चलाने की अपील की है। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिछिया आसिफ इकबाल, थाना प्रभारी मोतीनाला प्रदीप पांडे, केंद्रीय रिजर्व बल पुलिस कंपनी कमांडर भीमौरी मंगल सिंह उईके, जनपद सदस्य मोतीनाला हरेसिंह पंद्रे,सरपंच भीमोरी सहसराम धुर्वे ,सहायक उपनिरीक्षक जगदीश जामुरकर रविंद्र नेताम लिखनसिंह तेकाम प्रधान आरक्षक फागुलाल शिलानंद बाखला, सलगुराम गावड़े आरक्षक राहुल महेश प्रशांत मुकेश समीर अशोक शैलेश मधुर पलाश सागर विकास पवन एवम होकफोर्स के जवान का योगदान रहा। ग्रामीण जन खेल देकर मंत्र मुग्ध हो गए। मंच संचालन राकेश कांत ने किया।