गणतंत्र दिवस की फाईनल रिहर्सल सम्पन्न

 

मंडला 24 जनवरी 2024

26 जनवरी को पुलिस लाईन ग्राऊंड में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों की फाईनल रिहर्सल कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकचेला की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। गणतंत्र दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई। इस मौके पर मध्यप्रदेश गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया गया। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मुख्य समारोह के आयोजन के लिए सौंपी गई जिम्मेदारियों को समयपूर्व एवं गंभीरता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह एवं हुनेन्द्र घोरमारे सहित आयोजन से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment