मण्डला 26 जनवरी 2024
नागरिकों के मानव अधिकार एवं महिलाओं-बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, पीड़ित केन्द्रित न्याय तंत्र स्थापित करना, जटिल प्रक्रियाओं के सरलीकरण से आपराधिक न्याय प्रणाली को सुगम तथा सुलभ बनाना तथा जेलों और सुधारगृहों से भीड़ कम करने के उद्देश्य से गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पुलिसलाईन ग्राउंड में जिला जनसंपर्क कार्यालय तथा पुलिस विभाग के सौजन्य से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न चित्रों के माध्यम से लोगों को नवीन कानूनों की जानकारी देते हुए इस संबंध में उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया गया।