जबलपुर – गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह होगा आयोजित #dindianews #jabalpurnews
परेड की फाइनल रिहर्सल का किया गया एस पी ने निरीक्षण
गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक तैयार की जा रही है। जिसके तहत पुलिस ग्राउंड में परेड की फाइनल रिहर्सल की गई। इस दौरान एस पी संपत उपाध्याय सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने फाइनल rehearsal को देखकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एस पी संपत उपाध्याय का कहना है कि प्रतिबर्ष अनुसार इस साल भी गणतंत्र दिवस पर भब्य कार्यक्रम पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि को सभी प्लाटून के द्बारा परेड के माध्यम से सलामी दी जाएगी। फाइनल rehearsal के दौरान कुछ जवानों में कमी पाए जाने पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं । परेड में सिविल पुलिस, होमगार्ड, एन सी सी कैडेट ,महिला प्लाटून बटालियन प्लाटून परेड में शामिल होंगी।।