मंडला 9 अप्रैल 2024
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार विविध जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। विगत दिनों इसी अभियान को गति देने के लिए जिले में मतदाता जागरूकता वाहन रवाना किया गया था। जागरूकता रथ में मौजूद जागरूकता दल के सदस्य चौक-चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर रूककर मतदाताओं से बातचीत कर रहे हैं एवं निष्पक्ष, निर्भीक और शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को मंडला से रथ रवाना होकर पौड़ी, नांदिया, सुभरिया, झिरिया, डिठौरी, सालीवाड़ा, कन्हरगांव, सुरजपुरा, भैंसवाही, तूमेंगांव, खिरखिरी, तुईयापानी, पिंडरई ,कतिया टोला पौड़ी, छतरवाड़ा, रैवाड़ा, अंडिया, टिकराटोला, गोकुलथाना, हीरापुर, निवारी होते हुए नैनपुर शहर में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान लोकगीत एवं स्थानीय बोली की कविताओं के माध्यम से मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 19 अप्रैल को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।