जबलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के आदेश अनुसार अपराधों की रोकथाम हेतु शहर एवं देहात के थानों लिस्टेड गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की गुंडा परेड कराई गई। सभी से उनकी गुजर बसर के संबंध में पूछताछ करते हुए फोटो, मोबाइल नंबरआदि अपडेट किया गया। इस दौरान कुछ गुंडे बदमाशों को कल रात ही फोन कर थाने में उपस्थित होने की सूचना दी गई थी। तो वहंी कुछ को पुलिस थानों में लेकर पहुँची तो कुछ सूचना के बाद खुद ही थानों में पहुँच गए। थानों में उपस्थित हुए गुंडे बदमाशों को साफ हिदायत दी गई कि अगर किसी प्रकार के अपराधों में लिप्त पाए गए तो वैधानिक कार्रवाही की जाएगी।