गोपालपुर पुलिस ने दस वर्षो से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

 

रेवांचल टाईम्स – पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के आदेश अनुसार स्थाई वारंटियो की धरपकड़ अभियान के दौरान चौकी गोपालपुर से 10 वर्षो से फरार आरोपी राजकुमार पिता सजरू सिंह निवासी गोपालपुर उम्र 45 वर्ष जो कि काफी लंबे समय से फरार था तथा फरारी के दौरान छत्तीसगढ़ में रह रहा था माननीय न्यायालय के दांडिक प्रकरण क्रमांक 856 / 16 अपराध क्रमांक 223 /16 धारा 294 323 506 iPC के तहत आरोपी राजकुमार पिता सजरू सिंह धुर्वे निवासी गोपालपुर को सूचना मिलने पर चौकी स्टाफ प्रकाश श्रीवास्, प्रधान आरक्षक 31 दर्शन मसराम, आरक्षक 137 दिगपाल, गोपनीय सैनिक हरिहर, रमेश धुर्वे, के द्वारा मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर आरोपी को घेराबंदी कर धरदवोच लिया गया।आरोपी छत्तीसगढ़ से अपने ग्राम गोपालपुर आया हुआ था जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसमें चौकी गोपालपुर स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Comments (0)
Add Comment