गोरखपुर पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन किये बरामद इस मामले में महिला का बेटा हुआ फरार पुलिस कर रही है तलाश
जबलपुर जिले में नशीले इंजेक्शन का कारोबार बड़े पैमाने पर राजनैतिक संरक्षण के चलते किया जा रहा है। जिस से युवाओं का भविष्य अंधकार में डूब रहा है। गोरखपुर पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन बरामद किये। टी आई गोरखपुर के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर 17 नवंबर को जोगनी मोहल्ला स्थित एक घर पर दविश दी गई । इस दौरान अन्नू बाई वाल्मीकि के पास से 65 नग नशीले इंजेक्शन बरामद किये गये। जिससे सघन पूछताछ के बाद अन्नू बाई ने अपने लड़के सोनू वाल्मीकि द्वारा नशीले इंजेक्शन लाकर मोहल्ले में बेचने की बात कही जिस पर अन्नू बाई और सोनू के खिलाफ एन टी पी एस एनटीपीएस एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।वही इस मामले में आरोपी सोनू वाल्मीकि फरार हो गया है । जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है । आरोपीयों से पूछताछ के बाद अन्य लोगों पर भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी