जबलपुर – गोवंश की हत्या से लोगों में दो लोगों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले #dindianews,#beaking
ग्वारीघाट थाना क्षेत्र का मामला
एक ओर पूरे प्रदेश में गोवंश की हत्या रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर गोवंश की तस्करी और हत्या के मामले बढ़ रहे हैं ऐसा ही एक मामला ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में सामने आया जहां आयुर्वैदिक कॉलेज के पीछे कुछ लोगों द्वारा दिनदहाड़े गोवंश को मार कर काटा जा रहा था इसकी सूचना मिलने पर बजरंग दल के सदस्य मौके पर पहुंचे तो तीन लोग भाग खड़े हुए लेकिन बजरंग दल सदस्यों ने दो लोगों को धर दबोचा और पुलिस के हवाले किया। पकड़े गए दोनों लोगों ने बालकिशन चौधरी के इशारे पर यह कृत्य करने की बात कबूली पुलिस ने दोनों आरोपियों खिलाफ मामला का कर जांच शुरू कर दी है।