गोविंदा की तबीयत बिगड़ी शो के दौरान सीने में उठा दर्द अस्पताल में हुए भरती
गोविंदा को लेकर फिर से एक बड़ी खबर आ रही है. एक छोटे से कैम्पेन के दौरान आज यानी शनिवार को गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. लेकिन जलगांव के पचोरा में रोड शो को अचानक बीच में ही रोकना पड़ा.
बता दें कि कैम्पेन करने के लिए गोविंदा जलगांव गए थे कि अचानक उनके सीने में दर्द उठा और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. हालांकि, इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. गोविंदा ने यह रोड शो पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में किया है. इस दौरान गोविंदा ने लोगों से पीएम मोदी को सपोर्ट करने के लिए कहा.
गोविंदा की तबीयत के बारे में सुनने के बाद से उनके फैंस चिंतित हो गए हैं फैंस अब अपने फेवरेट एक्टर के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं