रेवांचल टाईम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिले में वतर्मान लोकसभा चुनाव सम्पन्न हो चुके है जहाँ पर शान्ति पूर्ण तरीके से जिला निर्वाचन अधिकारी पुलिस प्रशासन ने सम्पन्न कर दिया वही जिले के कुछ ग्राम पंचायतों औऱ अन्य कुछ जगहों पर चुनाव का बहिष्कार किया गया तो कही कही फर्जी मतदान करने की जानकारी प्राप्त हुई है।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला जिले की जनपद पंचायत के भुआ बिछिया की ग्राम पंचायत इमलिया रैयत, इमलिया माल, डोंगरिया रैयत, में पहुँच मार्ग नहीं औऱ न ही इन ग्रामों को प्रधानमंत्री सड़क से जोड़ा गया है सड़क न होने के कारण हम सभी ग्राम वासियों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिस कारण हम सभी ग्राम वासियों ने 19/4/2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करेगे क्योंकि सरकार और जनप्रतिनिधि आये दिन अपने भाषणों में विकास की बात करते है पर विकास हमारे गाँव तक नही पहुँचा है इस इस लिये हम सभी ग्रामीण आक्रोशित है, जानकारी के अनुसार ये तीनो ग्राम के ग्रामीणों ने एक लिखित आवेदन कलेक्टर एव जिला निर्वाचन अधिकारी को आवेदन दिया था जहाँ पर लिखा था कि रोड़ नहीं तो वोट नहीं औऱ हम सभी चुनाव में मतदान नही करेगे औऱ हम सभी चुनाव का बहिष्कार करेगे वही ग्रामीण बोले रोड नहीं तो वोट नहीं, वही ग्राम इमलिया में बने मतदान केंद्र में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए इमलिया ग्राम में मतदान के लिए नहीं पहुंचे ग्रामीण वही दूसरी औऱ जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को मनाने की कोशिशें की जल्द ही आपकी समस्याओं से निजात दिला दी जायेगी पर ग्रामीणों ने एक न सुनी आख़री तक मतदान नही किया तो ग्राम के ही सरकारी अधिकारी कर्मचारीयो से ग्राम में बने मतदान केन्द्र में वोट डलवाया।
इनका कहना है…
हमने चुनाव के पहले ही जिला कलेक्टर को लिखित आवेदन दिया था और उसमे स्पस्ट लिखा था कि रोड़ नही तो बोट नही हमारे तीनो गाँव तक आज तक सड़क नहीँ बन पाई है सड़क न होने के कारण हम सभी को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है और आज हमने वोट नही किया है अब जब भी चुनाव होंगे हम नहीं बोट करेगे जब हमे सड़कें मिल जायेगी तभी मतदान किए जाएंगे हम सभी ने बैठक कर निर्णय लिया है।
श्याम लाल
ग्रामीण इमलिया