मुलभूत और जनहितैषी योजनाओं में जम कर किया जा रहा है भ्रष्टाचार…
रेवांचल टाईम्स – मंडला आदिवासी बाहुल्य जिले कि जनपदों की ग्राम पंचायतों में जो जनहितैषी कार्य चल रहे जिनमे ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव और उपयंत्री की मिलीभगत से खुला भ्रष्टाचार किया जा रहा है चाहे वह सी सी सड़क, हो या फिर पुलिया निर्माण, कार्य हो या फिर मनरेगा योजनाओं में चल रहे कार्य सब मे फर्जी हाजरी फर्जी मटेरियल बिल खटिया निर्माण कराकर अपना पलड़ा झाड़ रहे है भले ही वह कार्य कुछ ही दिनों में खराब हो जाये वही गुणवत्ता कार्य करने की जबाबदारी के लिये हर पंचायत में एक टेक्निकल अधिकारी नियुक्त किया गया है पर वह कभी भी चल रहे निर्माण स्थल पर देखे ही नही जाते है उन्हें घर बैठे ही सरपंच सचिव और रोजगार सहायक जो जानकारी बतला देते है वही सही हो जाता है। आज इन उपयंत्री के ऊपर एस डी ओ और जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी नियुक्त किये गए पर ये सब ऑफ़िस की चकाचौंध से बाहर निकलते ही नही है जो रिपोर्ट आ गई वही सही है शायद इसी कारण आज पूरे जिले में जम कर भ्रष्टाचार हावी है क्योंकि जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि सब अपने अपने कार्यो में व्यस्त हैं।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत मोहगांव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुनू चौगान, रामनगर, कुडोपानी ग्रामों के बीच सड़क निर्माण होना है जिसके लिए पुल पुलिया निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो कि ठेकेदार के द्वारा मनमाने तरीके से करते हुए, गुणवत्ताविहीन कार्य किया जा रहा पुल पुलियों व रोड का निर्माण- नियम कानून को ताक में रखकर किया जा रहा निर्माण कार्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व आमजन कर रहे जांच कि मांग,
लोगों के द्वारा काफी लम्बे समय से माँग के चलते बाद रामनगर-से चौगान मुनू बिलगांव कुडोपानी कि ओर जाने बाली रोड स्वीकृत किया गया है एवं वर्तमान में उक्त रोड पर निर्माण कार्य जारी है, जिसकी वही स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं आमजन काफी दिनों से चल रहे कार्य की गुणवत्ता को लेकर इस निर्माणाधीन रोड निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं, ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा बहुत ही घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है और गुणवत्ताविहीन कार्य किया जा रहा है, रोड पर मुर्रम कि जगह मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है, इसके साथ ही रोड निर्माण कार्य में और भी कई तरह कि अनिमित्ताये की जा रही हैं जो स्पष्ट दिखाई दे रहा है, इसके अलाबा उक्त रोड में निर्माण होने बनने वाले सारे के सारे पुलियों में बहुत ही घटिया एवं गुणवत्ताविहीन तरीके से बनाया जा रहा है, पुल पुलिया के लिए ऐंसे ही गड्डे खोदकर बगैर बेश बनाये मिट्टी के ऊपर पाईप बिठाया जा रहा है, इसके साथ ही पुलियों में बडे बडे पत्थर एवं गिट्टों का उपयोग किया जा रहा है, सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का कोई ध्यान नही रखा जा रहा है, इस तरह से रामनगर से चौगान कुडोपानी बिलगांव मुनू कि ओर जाने बाली रोड पर भी घटिया मटेरियल का उपयोग करते हुऐ नियम विरुद्ध व घटिया तरीके से गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा है, स्थानीय जनता अच्छा और गुणवत्ता पूर्ण किये जाने की माँग कर रही है और कलेक्टर मंडला से गुहार लगा रही है कि किसी बरिस्ट टेक्निकल अधिकारी से मौके की जांच कराई जाये।
वही क्षेत्रीय जन जिले के सम्वेदनशील कलेक्टर महोदया से अपील करते हैं कि उक्त निर्माणाधीन रोड पर बन रहे पुल पुलियों एवं रोड कि जांच कराने एवं सही निर्माण कार्य कराने का निवेदन कर रहें।