जबलपुर के गोशलपुर थाना अंतर्गत ग्राम कछपुरा में एक घर मे काम करने गए कारपेंटर की करंट लगने से मौत हो गई।वही परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया की गोसलपुर के ग्राम कछपुरा में कारपेंटर जितेंद्र विश्वकर्मा शहनाज बेगम के घर कारपेंटरी का काम करने के लिए गया हुआ था।इस दौरान खिड़की लगाते समय उसे जोरदार करंट लग गया।वही शहनाज बेगम के परिवार वालो ने जितेंद्र के घर मे बिना बताए उसे जबलपुर के अस्प्ताल ले गए जहा डॉक्टरो ने जितेंद्र को मृत घोषित करार दिया।वही परिजनों ने आरोप लगाया की शहनाज बेगम और उसका परिवार जितेंद्र को घायल अवस्था मे इस अस्प्ताल से उस अस्प्ताल भटकाता रहा ।जिससे जितेंद्र की समय पर इलाज न मिलने पर मौत हो गई।
बरहाल पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया गया है।