चातुर्मास सेवा समिति के तत्वाधान में पिच्छी परिवर्तन समारोह का आयोजन
19 नवंबर को डी एन जैन बोर्डिंग ग्राउंड में होगा भव्य आयोजन
चातुर्मास सेवा समिति के तत्वाधान में डी एन जैन बोर्डिंग ग्राउंड गोल बाजार में पिछी परिवर्तन समारोह का आयोजन किया जायेगा ।।जिसमें श्री विरंजन सागर जी महाराज स॑सघ मौजूद रहेगे। मुनिवर श्री विरंजन सागर जी महाराज के मुताबिक तीन दिवसीय पिछी परिवर्तन समारोह के पहले दिन 17 नवंबर को बुद्धि वर्धन संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा 18 नवंबर को सरस्वती अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित होगा वही 19 नवंबर को भब्य पिछी परिवर्तन शोभा यात्रा नन्हे जैन मंदिर हनुमानताल से निकली जायेगी। जिस के बाद मगल चरण ,गुरु पूजन, सहित सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे शोभा यात्रा का समापन डी एन जैन बोर्डिंग ग्राउंड में होगा पिछी परिवर्तन कार्यक्रम के दौरान सभी मुनिवर पुरानी पिछी को बदलकर नई पिछी धारण करेंगे। धार्मिक कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोग पूण्य लाभ प्राप्त करेगे।