जबलपुर जिला खाद्य विभाग की टीम ने कृषि उपज मंडी स्थित सब्जी मंडी में कई दुकानों का निरीक्षण किया इसी दौरान एक थोक व्यापारी की दुकान से भारी मात्रा में चायनीज लहसुन जप्त कर दुकान संचालक पर प्रकरण दर्ज किया गया खाद्य सुरक्षा अधिकारी प॑कज श्रीवास्तव का कहना है कि निरंतर चेकिंग के तहत कृषि उपज मंडी के सब्जी मंडी में बाबू सलाम ए॔ड कंपनी थोक व्यापारी के पास से दो सौ कि॑वटल के लगभग गुड फार्मर चाइनीस क॑पनी का लहसुन बरामद कर थोक थोक व्यापारी पर प्रकरण दर्ज किया गया है साथी ही लहसुन के सैंपल राज्य शाखा लैब में जांच के लिये भेजे जाएंगे
जबलपुर कृषि उपज मंडी में खाद्य विभाग का छापा
चायनीज लहसुन को लेकर खाद्य विभाग ने मारा छापा
लहसुन के थोक व्यापारियों के पास मिला चायनीज़ लहसुन
खाद्य विभाग की टीम ने चार दुकानों पर की कार्रवाई
दुकानों से लिए गए हैं लहसुन के सैम्पल