चार माह से अधूरा पड़ी पुलिया, निर्माण गड्डे में गिरकर राहगीर हो रहे चोटिल कार्य निर्माण की स्वीकृति पांचवे वित्त से राशि का आहरण पंचपरमेश्बर से

रेवांचल टाईम्स – सरपंच सचिव की मनमानी से लोग परेशान हो चुके है और उनके कर्मों और भ्रष्टाचार की सजा राहगीर भुगत रहे हैं, वही जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भुसंडा में निर्माण कार्यों में सरपंच सचिव कर रहे मनमानी

अधूरी पुलिया का आधार कमजोर, कराया जा रहा घटिया निर्माण

डिंडोरी जिले के बजाग विकास खंड करंजिया की ग्राम पंचायत भूषण्डा में आमजनों के हितार्थ कराए जा रहे निर्माण कार्यों में सरपंच सचिव की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही।मामला चाहे प्राथमिक शाला के लिए पुलिया निर्माण का हो या सीसी सड़क के निर्माण का हो । दोनो ही निर्माण कार्यों की राशि का जमकर बंदरवाट किया गया।हालाकि अभी दोनो ही निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की खबरे सामने आने के बाद करंजिया जनपद पंचायत से जांच के आदेश जारी किए गए थे।जांच तीन दिनों में कर जांच प्रतिवेदन सौपना था परंतु सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच में देरी की गई और इसकी जांच के लिए टीम बीस मई को स्थल पर पहुंची । जांच रिपोर्ट अभी प्रतीक्षारत है ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव द्वारा एक और पाइप पुलिया के निर्माण में मनमानी करने का मामला सामने आया है जहा निर्माण कार्य चार माह पहले शुरू तो कर दिया गया परंतु आज भी अधूरा पड़ा हुआ है ग्राम के नीचे टोला में चंदर के घर के पास पुलिया का निर्माण किया जा रहा हैं जिसमे निर्माण के नाम पर मात्र जमीन में गड्ढा कर दो पाइपों को मार्ग में बिछा दिया गया।है जो की इस मार्ग से आवाजाही करने वाले ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन कर रह गया है एक तो ग्रामपंचायत को निर्माण कार्य मद पांचवे वित्त से कराना था परंतु बताया जा रहा हैं की इस हेतु प्रथम किस्त बावन हजार की राशि का आहरण पंचपरमेश्वर मद में बिल लगाकर कर लिया गया।अब जिम्मेदारो का कहना है की उक्त राशि उसी मद में वापस कर कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।नीचे टोला के ग्रामीणों ने बताया की काम की शुरुवात किए चार माह बीत गए परंतु आज तक निर्माण को पूरा नहीं किया जा रहा हैं पुलिया निर्माण को लेकर सीसी सड़क में एक तरफ गड्ढा कर दिया गया है जिसमे अब तक कई राहगीर गिर चोटिल हो चुके है लगभग इस चार फीट गहरे गड्ढे में रात के अंधेरे में लोगो के गिरने की संभावना बनी रहती है अभी जहा तक पुलिया का निर्माण किया गया है उसमे प्रक्कलान के विपरीत कार्य कराया जा रहा हैं आधार को मजबूत करने के लिए कंक्रीट का मसाला पाइप के नीचे डाला जाना था परंतु सीधे जमीन के ऊपर पाइप को बिछाकर निर्माण किया जा रहा है कार्यस्थल पर साफ तौर पर घटिया निर्माण को देखा जा सकता हैं सूत्र बताते है की ग्राम पंचायत में मनमानी का दौर इस तरह चल रहा हैं की कार्यों की स्वाकृति कही और की है तथा स्थान परिवर्तन कर कार्य कही और कराया जा रहे शासकीय राशि का बंदर वाट करने के लिए निर्माण कार्यों में स्थान व मद तक बदल दिए जाते है

इनका कहना है पुलिया निर्माण का भुगतान दुसरे मद से कर दिया गया है उसमे सुधार कर आगे कार्य कराया जायेगा।
बमन्नू खांडे सचिव
ग्राम पंचायत भुसंडा

अधूरी पुलिया को मैं दिखवा लेता हु। पीएस स्कूल के पास सी सी सड़क की जांच की गई है पर वहा तो सड़क की स्वीकृती रिकार्ड में नही दर्शा रही हैं।
आर एस कुशवाहा
सीईओ जनपद करंजिया

Comments (0)
Add Comment