छात्राओं को दी गई जल परीक्षण के आयामों की जानकारी

मण्डला 1 मार्च 2024

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा रानी दुर्गावती महाविद्यालय मंडला की छात्राओं को खंड कार्यालय मंडला की जल प्रयोगशाला में जल परीक्षण की आयामों की जानकारी देकर, जल जीवन मिशन के उद्देश्य, समुदाय की सहभागिता, जल कर एवं संचालन व संधारण की विस्तृत जानकारी देकर फील्ड जांच किट प्रदाय किया गया। इस दौरान जिला प्रयोगशाला से रसायनज्ञ सपना पटेल, जिला सलाहकार तिलोत्तमा खरे सहायक, रसायनज्ञ नेहा उपाध्याय, जिला परियोजना प्रबंधन इकाई, जल जीवन मिशन से नरेश सोनवानी समन्वयक कार्यान्वयन सहायता एजेंसी, रामशरण दुबे समन्वयक जल गुणवत्ता परीक्षण उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment